हर साल ट्रेंड बदलता रहता है, फिर चाहे वह साड़ी का ही फैशन क्यों न हो। वैसे साड़ी कभी भी आउट ऑफ़ फैशन नहीं होता। मौका कोई भी हो आप साड़ी वियर कर खुद को क्लासी लुक दे सकती है। पहले महिलाएं ज्यादा हैवी साड़ी पहनना पसंद करती थीं। लेकिन, अब ऐसा नहीं है क्योंकि अभी महिलाओं को बॉर्डर वाली प्लेन साड़ियां काफी पसंद आ रही हैं। इसलिए आज हम आपको प्लेन साड़ी का कुछ पैटर्न दिखा रहे है।

इस गर्मियों के मौसम में आप कूल और सिम्पल दिखने के लिए ऐसी प्लेन डिजाइन साड़ी ट्राई कर सकती हैं। अगर आप स्टाइलिश लुक पाना चाहती हैं तो कलरफुल ब्लाउज़ के साथ सिंपल साड़ी वियर करें। ये लुक आपको हर मौके में लुक को भी स्टाइलिश बना देगा।

आप खूबसूरत और यूनीक लुक पाने के लिए बॉर्डर वाली साड़ी कैरी करें। इस साड़ी को आप गोल्डन डिजाइन ब्लाउज के साथ पार्टी और फंक्शन के लिए ट्राई कर सकती हैं।

Related News