डॉक्टर्स की नजरों में साइलेंट किलर है यह बीमारी, दिखे ये संकेत तो तुरंत इलाज कराएं
दोस्तों, आज हम आपको एक ऐसी खतरनाक बीमारी के बताने जा रहे हैं, जिसे एक्सपर्ट और डॉक्टर्स एड्स से भी ज्यादा खतरनाक मानते हैं। जी हां, इस बीमारी का नाम है हेपेटाइटिस। हेपेटाइटिस बी और सी को तो साइलेंट किलर कहा जाता है। डब्ल्यूएचओ की रिसर्च के मुताबिक, केवल हेपेटाइटिस बी से दुनियाभर में करीब 8 लाख लोगों की मौत हो जाती है।
बता दें कि हेपेटाइटिस की बीमारी बॉडी में एचबीवी वायरस फैलने के कारण होती है। इन्फेक्टेड ब्लड के ट्रांसफर तथा इन्फेक्टेड पार्टनर के साथ इंटरकोर्स करने से भी यह बीमारी फैलती है। इस बीमारी से लिवर में इन्फेक्शन फैल जाता है। गंदे पानी के इस्तेमाल से भी यह तेजी से फैलता है।
हेपेटाइटिस के संकेत - पेशाब का रंग गाढ़ा या पीला होना, भूख कम लगना या फिर उल्टी होना, पीलिया हो जाना, मरीजों में थकान या हमेशा बुखार रहना, त्वचा और आंखों के साथ मल का रंग पीला होना तथा पेट के निचले हिस्से का असहज रहना।
हेपेटाइटिस होने की वजह- संक्रमित व्यक्ति का रेजर यूज करना, आपस में इंजेक्शन की सुई शेयर करना, ब्लड ट्रांसफ्यूजन की प्रोसेस, एक से ज्यादा लोगों के साथ बिना प्रोटेक्शन रिलेशन बनाना आदि।