कोरोनावायरस की नई वेरियंट ओमीक्रॉन में संक्रमण के मामले में पिछले सभी स्वरूपों को पछाड़ता हुआ नजर आ रहा है हाल ही में सामने आए आंकड़ों में इस बात की पुष्टि हुई है हालांकि जानकारों का मानना है कि ओमीक्रॉन के चलते आंकड़ों में इजाफे होने के बाद भी अस्पताल में भर्ती होने की दर काफी कम है वही संक्रमित होने के बाद गंभीर रूप से बीमार होने की रिपोर्ट भी कम ही सामने आई है।

आंकड़ों के लिहाज से पिछले ढाई महीनो में मामलों की यह सबसे खराब दर है वही जिस दर से बढ़ रही है वह भी चिंताजनक है एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में रविवार को 33 हजार 647 नए मरीज मिले हैं 17 सितंबर यानी कि 107 दिन के बाद 1 दिन में यह आंकड़ा सबसे ज्यादा है।

25 दिसंबर को खत्म हुए सप्ताह में 7 दिनों का राष्ट्रीय औसत 6641 तथा इस लिहाज से केवल 1 हफ्ते में नए संक्रमण की दर 175 फ़ीसदी तक बढ़ गई है 9 अप्रैल 2020 के बाद यह सबसे बड़ा साप्ताहिक इजाफा है. दूसरी लहर के दौरान भी आंकड़े 75 फीसदी की दर से बढ़े थे रिपोर्ट के अनुसार, अगर कोरोना संक्रमण की मौजूदा दर बनी रहती है, तो सात दिनों के अंदर रोज मिलने वाले मामलों की संख्या दोगुनी होकर 36 हजार हो सकती डब्ल्यूएचओ ने भी इस बात की पुष्टि की है कि ओमीक्रॉन डेल्टा से ज्यादा तेजी से फैल रहा है।

Related News