OMG! यहाँ कीचड़ में पड़ा मिलता है Gold, लोग सुबह जाते हैं और उठा लाते हैं और फिर बेच कर कमा लेते हैं पैसे
अगर आपको कोई ऐसी जगह पता हो जहाँ पर रोजाना आपको सोना मिल जाए तो आप क्या कहेंगे? आपको शायद इस बात पर यकीन ना हो लेकिन दुनिया में एक ऐसी जगह मौजूद है जहाँ लोग सुबह उठ कर नदी किनारे जाते हैं जहाँ उन्हें सोना मिल जाता है। इसे बेच कर वे अपना गुजारा करते हैं। आइए जानते हैं इस खास जगह के बारे में।
कहां है ये जगह?
Deutsche Welle की एक रिपोर्ट के अनुसार, ये जगह दक्षिणी थाईलैंड में है और यह मलेशिया से जुड़ा इलाका है। इस इलाके को गोल्ड माउंटेन कहा जाता है। यहाँ पर लंबे समय से सोने का खनन होता आया है। आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से ये लोगों के जीवनयापन का जरिया बन गया है और लोग कीचड़ को छान कर उस से सोना निकाल रहे हैं।
कितना निकलता है सोना?
ऐसा नहीं है कि यहाँ बहुत अधिक मात्रा में सोना निकलता है। यहां लंबी मेहनत के बाद कुछ ग्राम सोना मिल जाता है। रिपोर्ट के अनुसार, 15 मिनट तक काम करने के बाद इतना सोना प्राप्त हो जाता है कि एक दिन का गुजारा किया जा सके। रिपोर्ट में एक महिला की कहानी बताई गई है, जिसके अनुसार, उन्होंने 15 मिनट की मेहनत से करीब 244 रुपये का सोना निकाल लिया।
थाईलैंड के इस इलाके में मुस्लिम अलगाववादी रहते हैं इस कारण से ये जगह थाईलैंड से अलग ह। इस वजह से ही यहां रिसोर्ट, होटल आदि नहीं है। इसलिए जो लोगों का कमा कोरोना के कारण ठप पड़ गया है और जो लो अपना जीवनयापन नहीं कर पा रहे हैं वो सोना निकार कर जीवनयापन कर रहे हैं।