OMG : क्या आप भी बिना जुराब पहनते है जूते, तो हो सकती है ये प्रॉब्लम रिसर्च में हुआ खुलासा
लाइफस्टाइल डेस्क: आज के इस बदलते दौर में कई लोग अजीबोगरीब फैशन स्टाइल को अपनाने लगे है यहीं नहंी अगर फैशन टै्रंड में कुछ बदलाव उन्हे नहीं भी दिखें तो लोग अपना ही फैशन निकाल लेते हैं ऐसा करने पर उन्हे लगता है की वह अब सुंदर और स्टाइलिश दिखने लगे है पर कई बार ये हेल्थ से जुड़ी कई तरह की प्रॉब्लम भी खड़ी कर देता है जी हां ऐसे में हम बात करेंगे जूतों के बारे में जिन्हे हर कोई पहनना बेहद पसंद करता है इन्हे कैरी करने के बाद लुक भी कम्पलीट नजर आता है
उनके साथ ज्यादातर लोगों को देखा गया है की वह हमेशा मोजे पहनना पसंद करते है, लेकिन आज के इस बदलते दौर की बात करें तो कई लोग मोजे नहीं पहनते है उन्हे लगता है की वह ऐसा करने से कंफर्ट महसूस करते है, लेकिन ये भी है किसी भी फैशन ट्रेंड के अच्छा बुरा जाने बगैर उसे अपना लेना भी काफी नुक्सानदायक होता है जी हां बिना जुराब के जूते पहनने से आज युवाओ में एक इन्फेक्शन फैलने का डर है ये बाम हम नहीं कह रहे है ये सामने आया है एक रिसर्च में आइए जानते है क्या कहते है इनके बारे .
कॉलेज ऑफ पोडियाट्री ने ये दावा किया की बिना जुराब जूते पहनने से पुरुषो में एक तरह का फंगल इंफेक्शन का खतरा बढ़ रहा है वहीं त्वचा रोग विशेषज्ञ का कहना है कि 18 से 25 साल के पुरूषों में बिना मोजे और खराब फि टिंग के जूते पहनने के कारण पुरूषों में कई तरह की त्वचा संबधी बिमारियों का खतरा बढऩे लगा है गर्मी के कारण निकलने वाले पसीने और नमी की वजह से फंगल इंफेक्शन का खतरा बढऩे लगता है विशेषज्ञ ने बताया कि ज्यादा पसीने और पैरो में नमी के परिणाम बहुत बुरे होने लगते है
ऐसे में आप जूता पहनने से पहले अपने पैर के तलवे पर एंटिपर्सिपरेंट स्प्रे कर सकते है, और अगर कभी लगे की पैर में दर्द है या त्वचा सम्बन्धी कोई परेशानी होने लगी है तो आप इन्हे नजरअंदाज करने के बजाय जल्द चिकितसय परामर्श जरूर लें