Third party image reference

आजकल लड़कियों में हेयर कलर का ट्रेंड बहुत चल रहा है. पहले के समय में लोग अपने बालों की सफेदी छुपाने के लिए बालों में हेयर कलर का इस्तेमाल करते थे. पर आज के समय में यंगस्टर्स अपने बालों का नेचुरल कलर छुपाने के लिए अपने बालों में तरह-तरह के हेयर कलर का इस्तेमाल करते हैं. आज हम आपको ट्रेंड में चल रहे कुछ हेयर कलर्स के बारे में बताने जा रहे हैं.

Third party image reference

आजकल लड़कियां अल्ट्रावायलेट हेयर कलर बहुत ज्यादा पसंद कर रही हैं। आप इस हेयर कलर को अपनी पसंद के अनुसार बालों पर अप्लाई कर सकती हैं। नहीं तो अगर आपको काले बाल पसंद नहीं है, तो आप अपने बालों पर गोल्डन हेयर कलर अप्लाई करें। ये हेयर कलर सभी स्किन टाइप पर सूट करता है।

Third party image reference

अपनी खूबसूरत तस्वीरों के चलते सुर्खियों में रहने वाली लीजा हेडन इस बार अपने लुक को लेकर खबरों में आई हैं। दरअसल लीजा ने अपने सारे बाल कलर करवा लिए हैं। अब सफेद बालों में नजर आ रहीं लीजा बिल्कुल अलग नजर आ रही हैं। लीजा के इस लुक से इंटरनेट पर अलग ही चर्चा चल रही है।

Third party image reference

ग्रे हेयर फैशन में इन दिनों ये बेहद ट्रेंड में हैं। इन्हें प्लैटिनम और सिल्वर हेयर भी कहते हैं, जो काफी पसंद किया जा रहा है। अगर आप इनको ड्रेस से भी मिक्स मैच करवा लें, तो यह लाजवाब पेयर रहेगा।

Related News