दिन पर दिन कोरोना महामारी से परेशान लोगो के बीच अब एक और खतरनाक बीमारी फ़ैल रहा है भारत में अब अफ्रीकी स्वाइन फ्लूका पहला केस सामने आया है। इससे असम में 306 गांवों में 2,500 से अधिक सूअर मारे जा चुके हैं। विशेषज्ञों की मानें तो यह आसानी से इंसानों तक भी पहुंच सकता है। भारत में रविवार को इसका पहला मामला सामने आया है। असम में इसका पहला केस सामने आया है।

पहली बार खुलकर सामने आया कोरोना, देखें-कैसे करता है शरीर के आंतों पर हमला

असम सरकार ने रविवार को कहा कि राज्य में अफ्रीकी स्वाइन फ्लू का पहला मामला पाया गया है और इससे 306 गांवों में 2,500 से अधिक सूअर मारे जा चुके हैं। विशेषज्ञों की मानें तो यह आसानी से इंसानों तक भी पहुंच सकता है।

इस देशी तरीके से बनाएं शील बट्टे में पीसी कैरी की चटनी हर कोई खाकर करेगा तारीफ

असम के पशुपालन और पशु चिकित्सा मंत्री अतुल बोरा ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार केंद्र से मंजूरी होने के बाद भी तुरंत सूअरों को मारने के बजाय इस घातक संक्रामक बीमारी को फैलने से रोकने के लिए कोई अन्य रास्ता अपनाएगी।

Related News