उत्तर कोरिया में बना नया कानून, अगर किया ये काम तो होगी मौत की सज़ा
उत्तर कोरिया में अपने तानाशाही फैसलों के लिए चर्चित सुप्रीम कमांडर किम जोंग उन (Kim Jong Un) ने अपने देश में नियमों को और भी सख्त कर दिया है. उत्तर कोरिया में कुछ समय पहले ही एक कानून पास हुआ है, जिसके मुताबिक कोई भी शख्स अगर दक्षिण कोरिया, अमेरिका और जापान की मीडिया से जुड़ा कंटेंट शेयर करता है, तो उसे मौत की सजा हो सकती है.
दक्षिण कोरिया में प्रचलित आपत्तिजनक शब्दों और आम बोल-चाल की भाषा को भी बैन लिस्ट में शामिल किया गया है. दक्षिण कोरिया के हेयरस्टायल और विदेशी फैशन पहले ही बैन हैं.
लोगों को कहा गया है कि उत्तर कोरिया की भाषा सर्वश्रेष्ठ है और उन्हें दक्षिण कोरिया में इस्तेमाल होने वाली भाषा इस्तेमाल करने पर मौत की सजा तक हो सकती है.
उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग ने ये भी ऐलान किया है कि अगर कोई दक्षिण कोरिया, जापान और अमेरिका की मीडिया को फॉलो करता पाया गया, तो उसे 15 साल जेल में बीताने होंगे.