बॉलीवुड की दुनिया में अपने हुस्न और अपनी अदाकारी से जलवे बिखेरने वाली एक्ट्रेस तापसी पन्नू अब किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. हिंदी फिल्मों के अलावा कन्नड़, तमिल ,तेलगु फिल्मों में भी काम कर चुकी तापसी की पूरी दुनिया दीवानी है.

तापसी ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरआत साल 2010 में तेलगु फिल्म राघवेन्द्र राव निर्देशित फिल्म झूमंडी नादम से की थी. वहीं बॉलीवुड में उन्होंने साल 2013 में आई फिल्म चश्मेबद्दूर से एंट्री ली थी.

क्या आपको पता है तापसी करोड़ों में खेलती हैं. caknowledge.com की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2021 में तापसी का नेट वर्थ 6 मिलियन डॉलर है. उनके पास 44 करोड़ रुपए की संपत्ति है. तापसी महीने में 30 लाख रुपए से ज़्यादा कमाती हैं. एक साल में उनकी आमदनी 4 करोड़ रुपए से ज़्यादा बताया गया है.


यही नहीं तापसी को महंगी और रॉयल गाड़ियों का भी खूब शौक है. उनके पास BMW 5 series, Mercedes SUV and Renault Captura जैसी गाड़ियां मौजूद हैं. मुंबई में उनकी कई रियल एस्टेट प्रॉपर्टी भी है.

Related News