नाखूनों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए महिलाएं नेलपेंट का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन कई बार देखा जाता हैं कि लंबे समय तक काम में ना लेने की वजह से नेलपेंट खराब हो जाती हैं तब हम इसे फेंक देते हैं। लेकिन आज हम आपको नेल पेंट के कुछ ऐसे इस्तेमाल बताने जा रहे हैं जिनके बारे में आपको जानकारी नहीं होगी।

लेगिंग को फटने से रोकना

घर से निकलने के बाद आपने देखा कि आपकी लेगिंग में छोटा सा छेद हो गया है। इसके लिए आपको पारदर्शी नेलपेंट को फटे भाग के किनारों पर लगायें। इससे वह छेद और बड़ा नहीं होगा।

सुई में धागा डालना

सुई में धागा डालने के लिये हमें काफी मशक्कत करनी पड़ती है। धागे के सिरे को नेलपेंट में हल्के से डुबोयें। इससे धागा सख्त हो जायेगा और आसानी से सुई में चला जायेगा।

जूते के फीते चिपकाना

जूते के फीते के सिरे अक्सर खराब हो जाते हैं तो आप उन्हें चिपकाने के लिए हल्का सा जला सकते हैं या फिर नेल पेंट लगाई जा सकती है। मजे के लिये एक बार पारदर्शी नेलपेंट को छोड़कर रंगीन नेलपेंट अपनायें।

Related News