आज साल 2021 के जून महीने का दूसरा सोमवार है। सनातन धर्म में पुरातन काल से ही सोमवार का संबंध भोले नाथ से रहा है ,इस दिन शिवजी और माता पार्वती की अराधना की खास मान्यता है। मान्यता के मुताबिक सोमवार के दिन व्रत और पूजा करने से श‍िव जी अपने भक्‍तों पर बहुत जल्‍द खुश होते हैं।
सोमवार के द‍िन सुबह स्‍नान आद‍ि करने के बाद मंद‍िर जाएं या घर पर ही विधिविधान से श‍िव जी की पूजा करें।


सोमवार के उपाय

भगवान शिव की पूजा दौरान उन्हें दूध, चंदन, अक्षत, बिल्व पत्र, धतूरा या आंकड़े के फूल वह गंगाजल चढ़ाएं। इससे आप पर भोलेनाथ की जल्दी ही कृपा होगी।

इसके बाद धूप, दीप करके आरती गाएं। फिर शिव जी को शक्कर, आटा व घी से तैयार चूरमा प्रसाद का भोग लगाएं। साथ ही सभी को प्रसाद बांटें।


भोलेनाथ की विशेष कृपा पाने के लिए सोमवार के दिन महामृत्युंजय मंत्र का 108 बार जप करें। इससे शिव जी जल्दी से प्रसन्न होंगे। ऐसे में जीवन की समस्याएं दूर होकर घर में सुख-समृद्धि, शांति व खुशहाली का वास होगा।

भले ही शिव जी को सफेद फूल पसंद है। मगर उन्हें केतकी के फूल चढ़ाने से बचें। इसके अलावा शिव पूजा में रोली, हल्दी, शंख, तुलसी दल आदि चीजें चढ़ाने से बचें।

Related News