इंटरनेट डेस्क. हम सभी के घरों में छोटे बच्चे जरूर होते हैं और ज्यादातर सभी बच्चे हमारे द्वारा उन्हें कुछ पहुंचने पर हमसे झूठ जरूर बोलते हैं छोटे-मोटे झूठ को आप नजरअंदाज कर सकते हैं लेकिन यदि किसी बच्चे की झूठ बोलने की आदत ही बन जाए तो वह आगे चलकर आपके लिए एक बड़ी समस्या बन सकती है। इसलिए बच्चों को शुरू से ही झूठ बोलने से रोक दें तो यह उनके भविष्य के लिए अच्छा होगा। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताइए जिनके जरिए आप इस बात का पता कर सकते हैं कि आपका बच्चा आपसे झूठ बोल रहा है या सच। आइए जानते है इन टिप्स के बारे में विस्तार से -

1. बात करते समय चेहरे के भाव अचानक बदल जाना :

बच्चे अपने चेहरे के भाव आसानी से नहीं छुपा सकते जैसे ही किसी बच्चे से कोई बात शक्ति से पूछी जाती है तो उनके चेहरे में अचानक से बदलाव आ जाए तो आपको समझ जाना चाहिए कि आपका बच्चा आपसे झूठ बोल रहा है। आपके पूछने पर बच्चा आपको जवाब जरूर दे रहा है लेकिन उसके चेहरे के भाव कुछ अलग ही दिखाई दे रहे हैं। बच्चे की बॉडी लैंग्वेज देख कर भी आप उसकी सच्चाई का अंदाजा लगा सकते हैं। इसलिए बच्चों से कोई भी बात पूछते समय उनके चेहरे के हाव-भाव पर जरूर ध्यान देना चाहिए।

2. ऊंची आवाज में बात करना :

इस बात का आपको खास ध्यान रखना चाहिए कि यदि आपके द्वारा कोई भी बात पूछने पर आपका बच्चा सामान्य से ज्यादा ऊंची आवाज में जवाब देता है तो आप इस बात से सचेत हो जाएं हो सकता है आपका बच्चा आपसे झूठ बोल रहा है। क्योंकि वह ऊंची आवाज में जवाब देकर यह साबित करना चाहता है कि वह जो भी बोल रहा है सच ही बोल रहा है जबकि सच बोलने वाला बच्चा हमेशा सामान्य आवाज में ही बात करने की कोशिश। यदि आपकी बात का जवाब देते समय आपको बच्चा किस की चाह ने यहां तक नहीं लगे तो आप समझ जाए की वह आपसे झूठ बोल रहा है।

3. बात का जवाब देते समय बार-बार अपने चेहरे को छूना :

सामान्य रूप से कोई भी बच्चा सच बोलते समय शांत होकर किसी भी सवाल का जवाब आसानी से देख सकता है लेकिन जो बच्चा झूठ बोल रहा होता है उसकी स्थिति ऐसी नहीं होती क्योंकि वह जवाब देते समय नर्वस फील करता है और बार-बार अपने चेहरे और कान या नाक को छूने की कोशिश करता है। और कई बच्चे बात करते समय अपने होंठ काटने लगते हैं तो यह सब बच्चों के झूठ बोलने की निशानी होती है यदि आपका बच्चा भी ऐसा करता है तो आप सावधान हो जाएं।

4. किस बात का जवाब देते समय नजरे चुरा कर बात करना :

जब कभी भी कोई व्यक्ति झूठ बोलता है तो वह हमेशा नजरें चुराने लगता है यह बात बच्चों पर भी ठीक उसी तरह लागू होती है यदि आपका बच्चा किसी भी बात का जवाब देते समय अपनी नजरें चुराने लगे और आपकी आंखों में आंखें डाल कर बात ना करें तो वह झूठ बोलने का संकेत होता है। इस समय आप उनसे कहे कि मैं आपसे नजर मिला कर बात करें और यदि वह आपसे नजर नहीं मिला पा रहा या फिर जबरदस्ती नजरें मिलाने की कोशिश कर रहा है तो इसका मतलब यह है कि वह आपसे झूठ बोल रहा है।

Related News