Special Recipe: घर पर बनाए बाजार से भी ज्यादा स्वादिष्ट मिल्क रोज, जानें रेसिपी
लाइफस्टाइल डेस्क। बारिश का मौसम चल रहा है इस मौसम में कुछ न कुछ खाने पीने का मन करता ही रहता है इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी चीज बताने जा रहे हैं जिससे आपका मुड रिफ्रेसिंग हो जाए इसलिए बता दें की आज हम आको क्लासिक मिल्करोज की रेसिपी बताने जा रहे है जिसे पीकर आपको मजा ही आ जाएगा तो चलिए जानते है इसकी रेसिपी-
मिल्करोज बनाने के लिए सामग्री
4 स्कूप रोज आइसक्रीम
1 ग्लास दूध
गुलाबरोज सीरप
थोडे से ड्राइफ्रूट (क्रस किए हुए)
विधि
मिल्क रोज बनाने के लिए सबसे पहले आप एक बड़ा सा बर्तन ले लें इसके बाद इसमें दूध डालकर इसमें दो स्कूप आइसक्रीम डाले इसके बाद इसमें क्रस किए हुए थोडे से ड्राइफ्रूट्स को भी डाल दें इसके बाद इसमें गुलाब रोज सिरप डालकर इसमें थोडी सी शक्कर मिला दें इसके बाद इसें अच्छी तरह मिला दें इसके बाद आप उसे एक ग्लास में निकालकर उसमें उपर से दो स्कूप आइसक्रीम डालें इसके बाद इसे सर्व करें।