आचार्य चाणक्य के अनुसार दुश्मन को परास्त करने के लिए फॉलो करें ये तरिके आइये जाने
आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में कई बातों का उल्लेख किया है,इन बातों का पालन करके व्यक्ति अपने जीवन को सफल बना सकता है, चाणक्य की नीति शास्त्र के अनुसार को परास्त करने के लिए आप कौन से तरीके आजमा सकते हैं आइए जानें
धैर्य - परिस्थिति चाहें जो भी हो धैर्य से काम लें,चिंता में रहकर किसी भी समस्या का हल निकालना मुश्किल होता है,इसलिए कठिन परिस्थिति में भी सोच -समझकर फैसले लेने चाहिए और हमेशा खुश रहे क्योकि आपको खुश देखकर आपका दुश्मन चिंतित रहेगा
सतर्क रहें - आचार्य चाणक्य के अनुसार व्यक्ति को हमेशा सर्तक रहना चाहिए, इससे आप अपने दुश्मन को आसानी से मात दे सकेंगे, अगर आप हमेशा खुश रहेंगे तो आपके दुश्मन को आपको परेशानी पहुंचाने में काफी दिक्कत होगी
दिमाग से काम लें - आचार्य चाणक्य के अनुसार जरूरी नहीं की हर लड़ाई बल से जीती जाए कुछ लड़ाइयां दिमाग से भी जीती जाती हैं, शत्रु के बलवान होने पर भी खुश होकर परिस्थिती का सामना करें, इससे आपका दुश्मन कमजोर पड़ता नजर आएगा
संयम से काम लें - आचार्य चाणक्य के अनुसार कठिन पस्थिति में भी व्यक्ति को संयम से काम लेना चाहिए और शांत रहकर और सोच-समझकर फैसला लेना चाहिए,इससे आप शत्रु को भ्रमित कर सकते हैं।