हाथरस के बिजली विभाग के दफ्तर में उस समय अफसरों के होश उड़ गए जब एक शख्स अपने चिलर प्लांट के 11 लाख रूपए का बकाया बिजली बिल जमा करने पहुंचा। लेकिन बिजली विभाग ने ग्यारह लाख के सिक्के जमा करने से मना कर दिया।

लॉन्च होने जा रहा Mi का सबसे शानदार फोन Note 10, देश विदेश के लोग हो रहे दीवाने

मामला यूपी के हाथरस का है।बकाया अधिक होने के कारण गुरूवार को चिलर प्लांट की लाइन विभाग ने कटवा दी। इसके बाद चिलर प्लांट ने बकाया बिल जमा करने का फैसला किया। 11 लाख का बिल जमा करवाने के लिए वो शख्स बोरियों में सिक्के भर कर अपना बकाया बिल जमा करवाने पहुंचा।

आखिर क्यों रेखा को करना पड़ा था कामसूत्र फिल्म में काम! कारण जान चौंक जाएंगे

बिजली विभाग के अफसरों ने उसे ये कह कर लौटा दिया कि बैंक ज्यादा सिक्के लेने से मना करते हैं। कपिल ने कहा कि ज्यादातर लोग चिलर प्लांट से निकलने वाली बर्फ व दूध आदि की बिक्री से उन्हें ज्यादातर सिक्के ही मिलते हैं। ना उन्हें बैंक लेता है और ना कोई और। वह अपने कई dews हालाकिं इन सिक्कों से ही चुकाते हैं।

धांसू फीचर्स के साथ आता है Redmi ये खूबसूरत फोन, फीचर्स देख लोग कह रहे फोन हो तो ऐसा...

चिलर प्लांट के मैनेजर सिक्कों में 10 लाख 94 हजार का भुगतान करना चाह रहे हैं। लेकिन बैंक में इतनी बड़ी मात्रा में सिक्के नहीं लेते, हम भी इतने सिक्के स्वीकार नहीं कर सकते हैं और इसलिए मैं इन पैसों से बिल चुकाने की कोशिश कर रहा हूँ।

Related News