आखिर क्यों रेखा को करना पड़ा था कामसूत्र फिल्म में काम! कारण जान चौंक जाएंगे
बॉलीवुड की अभिनेत्रियां हमेशा ही अपनी खूबसूरती से लाइमलाइट लुटते हुए नजर आती है। बढ़ती उम्र के बाद भी ये अभिनेत्रियां अपनी खूबसूरती और स्टाइल से लोगों को दिल जीत रही है। रेखा का नाम भी उनमे से एक है। खूबसूरती के मामले में अच्छी-अच्छी हीरोइनों को पीछे छोड़ दिया है।
रेखा और अमिताभ के अलावा उनका नाम कई अभिनेताओं के साथ जुड़ा लेकिन उनकी शादीशुदा जिंदगी इतनी ख़ास नहीं रही। शादी के कुछ महीनों बाद ही वे अपने पति से अलग हो गई थी।
मौत को मात देने के लिए 30 वर्षों से रोज दुल्हन बनकर जी रहा यह शख्स, आखिर क्यों..?
बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया लेकिन उन्होंने कामसूत्र जैसी फिल्म में काम करके सबकों चौंका दिया था। तो आखिर रेखा ने कामसूत्र फिल्म में काम क्यों किया।
तीनों सेना के जवान अलग अलग सैल्यूट क्यों करते हैं, कारण है बेहद खास
इसलिए किया कामसूत्र में काम
आर्थिक तंगी के चलते फिल्मी दुनिया में कदम रखनेवाली रेखा हमेशा ही बेबाकी से सेक्स पर खुलकर विचार रखती थी। वो अपनी पर्सनल लाइफ के कारण भी हमेशा चर्चा में बनी रहती थी।
रेखा ने साल 1996 में आई फिल्म ‘कामसूत्र-अ टेल ऑफ लव’ में भी बिना हिचकिचाए काम किया। इस फिल्म में कामसूत्र की शिक्षा देनेवाली टीचर का किरदार उन्होंने निभाया।
डायरेक्टर और प्रोड्यूसर मीरा नायर की यह पूरी फिल्म बोल्ड सीन्स से भरी हुई थी इसलिए ये सिनेमा में रिलीज नहीं हुई। इसके अलावा रेखा ने बासु भट्टाचार्य के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आस्था’ में ओम पुरी के साथ कई बोल्ड सीन्स दिए थे।