कलिफ़ोर्निया का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकार आप हैरान रह जाएंगे। हम बात कर रहे हैं रोजविल सिटी की , जिसके बारे में आप जान कर हैरान रह जाएंगे। 14 अक्टूबर के दिन शंकर हंगद रोज़विल पुलिस स्टेशन में पंहुचा और कहा कि मैंने कई लोगों का मर्डर किया और उनमे से एक की लाश मेरी गाड़ी में लाश है। पुलिस को उसकी बात पर यकीन नहीं हुआ उन्होंने गाड़ी के अंदर झाँक कर देखा तो वाकई में उसमे एक लाश थी।

जिनके पास है 2000 का नोट उनके लिए आई बुरी खबर, तुंरत पढ़ें

फिर पुलिस की एक टीम शंकर के घर पहुंची। जब उसके घर की तलाशी ली गई तो वहां पुलिस को 3 और लाशें मिली जिनमे से 2 लाश नाबालिक बच्चों की थी। ये देख कर पुलिस वाले और भी हैरान रह गए।

नशे में लड़के ने पैदल चलना किया था शुरू, 1 महीने में पैदल चलकर स्कॉटलैंड से पहुंचा फ्रांस

पुलिस का कहना है कि शंकर अंदर आया और उसने अपने गुनाह के बारे में बता दिया। ऐसा बहुत ही कम होता है जब कोई अपराधी खुद कोई अपराध कर के उसे पुलिस के सामने आकर कबूल कर ले। शंकर इस वक्त पुलिस की गिरफ्त में है। जिन लोगों का मर्डर उस व्यक्ति ने किया वो उसी के रिश्तेदार है। फ़िलहाल पुलिस को ये नहीं पता है कि आखिर उसने ये मर्डर क्यों किए लेकिन इसके कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Related News