सूर्यदेव को जल चढ़ाते समय बोलें ये मंत्र, हर तकलीफ होगी दूर
ज्योतिष शास्त्र के अनुसर सूर्य सभी ग्रह का राजा है। इसी वजह से सूर्य की पूजा से कुंडली के सभी ग्रह दोष दूर हो सकते हैं। अगर आप भी अपनी परेशानी को दूर करने के लिए सूर्य को मनाने का सबसे सरल और कारगर उपाय है, रोज सुबह सूर्य को अर्घ्य अर्पित करना। अगर आप हर दिन सुबह उठकर जल में मिश्री मिलाकर सूर्य को चढ़ायेंगे तो आपकी हर परेशानी दूर होगी।
पूजन विधि और मंत्र
सुबह सूर्योदय से पहले उठें और उसके बाद स्नान करें। नहाने के पानी में थोड़ा सा गंगाजल भी डालें। उसके बाद तांबे के बर्तन में पवित्र जल भरें। उस जल में थोड़ी सी मिश्री भी मिलाएं। जब सूर्य से नारंगी किरणें निकले तब जल चढ़ाएं। जल चढ़ाते समय सूर्य मंत्र भी बोलना चाहिए।
सूर्य अर्घ्य मंत्र
ऊँ ऐही सूर्यदेव सहस्त्रांशो तेजो राशि जगत्पते।
अनुकम्पय मां भक्त्या गृहणार्ध्य दिवाकर:।।
ॐ सूर्याय नम:, ॐ आदित्याय नम:, ॐ नमो भास्कराय नम:।
अर्घ्य समर्पयामि।।