Third party image reference

हर लडकी अपने चेहरे को सूंदर और ​खूबसूरत बनाना चाहती है जिसके लिए वह अलग अलग तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती है जो एक समय बाद अपना असर दिखाना छोड देती है। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स दे रहे है जिसके द्धारा आप अपने चेहरे पर निखार ला स​कती है।

Third party image reference

अगर आप अपने चेहरे को साफ और निखरी बनाना चाहती है तो आज से ही एलोवेरा के साथ खीरे का इस्तेमाल करना शुरू कर दे। एलोवेरा और खीरा को मिलाकर इसे अपने चेहरे पर लगाए और थोडी देर बाद अपने चेहरे को साफ पानी से धो ले। इससे आप धूप की किरणों से होने वाले नुकसान से बच सकती है और साथ ही इससे आपका स्किन पहले से ज्यादा ग्लों करने लगेगा।

Third party image reference

वहीं आप दही और टमाटर के इस्तेमाल से भी अपने चेहरे पर निखार ला सकते है। इसके लिए आप एक कटोरी में दही को निकाल ले और उसमें टमाटर के पल्प को निकाल कर अच्छी तरह से मिलाएं और अपने चेहरे पर लगाए। ये फेसमास्क आपके चेहरे की नमी को बरकरार रखता है और साथ ही टैनिंग होने से बचाता है।

Third party image reference

वहीं अगर आप इन सब चीजों को इस्तेमाल नहीं करना चाहती तो आप इसके लिए नींबू और संतरे का इस्तेमाल कर सकती है। आप नींबू और संतरे के छिलके में दो चम्मच दही मिलाकर इसे अपने चेहरे पर लगाए और कुछ देर के लिए छोड दे। इससे आपके ​चेहरा का निखार बढेगा।

Related News