हम जितनी चाहे सफाई कर लें पर कहीं किसी कोने में जाला बुनती मकड़ी नजर आ ही जाती हैं। ऐसे में अगर आप चाहते हैँ कि आपका घर बेहद साफ व इन जालोंसे मुक्त हो तो बस आपको अपनाने हैँ मकड़ियाँ भगाने के ये छोटे छोटे टिप्स।

पेपरमिंट: पेपरमिंट ऑयल को पानी के साथ मिक्स करके एक स्प्रे बॉटल में भर लें और जहाँ जहाँ मकड़ियां वहां छिड़काव कर दें। पेपरमिंट ऑयल से मकड़ियां तुरंत भाग जाएगी।

खटाई का कमाल - मकडियाँ खट्टे फल जैसे नीम्बू, संतरे व चकोतरे आदि से दूर भागती हैँ। ऐसे में इनके बचे हुए छिलकों से भी आप स्पाइडर्स को दूर भगा सकती हैँ।बस आपको इन छिलकों को उन जगहों पर रब करना है।


बेकिंग सोडा - बेकिंग सोडा भी मकड़ियाँ भगाने में वाकई में असरदार है। बस एक मुठ्ठी मेँ बेकिंग सोडा ले लीजिए और इन्हेँ अपने घर के उन स्थानोँ पर छिडकिए, जहाँ पर आपको मकडियाँ सबसे ज्यादा नजर आती है। मकड़ियां तुरंत भाग जाएगी।

सफाई का रखेँ ध्यान - आमतौर पर देखने में आता है धुल, मिटटी वाली जगहों पर मकड़ियां घर बनाती है इसलिए घर को हमेशा साफ़ सुथरा रखें।

Related News