इन 4 नाम वाले लोगो पर सदैव बनी रहती है माँ लक्ष्मी की कृपा
यूँ तो माँ लक्ष्मी की कृपा हर व्यक्ति पर बनी रहती है, लेकिन कुछ ऐसे लोग भी होते है, जिनसे माँ लक्ष्मी बेहद प्रसन्न रहती है। बरहलाल आज हम आपको ऐसे ही चार नाम वाले लोगो के बारे में बताने जा रहे है, जिन पर माँ लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है।
1. D नाम वाले लोग.. गौरतलब है कि इस अक्षर वाले लोग माँ लक्ष्मी के सच्चे भक्त होते है. बता दे कि इस नाम वाले लोग दिल के बेहद साफ़ होते है और ये लोग माँ काली में बेहद आस्था रखते है. यही वजह है कि इन पर माँ काली और माँ लक्ष्मी दोनों की भरपूर कृपा बनी रहती है. इसके इलावा ये लोग दान पुण्य के काम भी बहुत ज्यादा करते है. ऐसे में माँ लक्ष्मी अदृश्य रूप से इन पर अपनी कृपा बरसाती रहती है.
2. K नाम वाले लोग.. बता दे कि जिन लोगो का नाम इस अक्षर से शुरू होता है, उन पर भी माता रानी की कृपा हमेशा बनी रहती है. गौरतलब है कि ये लोग काफी भावुक किस्म के होते है, यानि ये लोग काफी इमोशनल होते है और छोटी छोटी बातों पर भावुक हो जाते है. शायद यही वजह है कि ये लोग काफी धार्मिक प्रवृति के होते है. यानि अगर हम सीधे शब्दों में कहे तो धर्म कर्म के कार्यो में इनका ध्यान ज्यादा होता है. बता दे कि ऐसे लोगो पर माँ लक्ष्मी हमेशा अपना प्यार और अपनी कृपा बरसाती रहती है.
3. R नाम वाले लोग.. बता दे कि जिन लोगो का नाम इस अक्षर से शुरू होता है, वो भी काफी भाग्यशाली होते है. जी हां बता दे कि इस नाम वाले लोग दूसरों की ख़ुशी में खुश रहते है और दूसरों के दुःख में दुखी रहते है. यही वजह है कि जब दूसरे लोग किसी मुश्किल में होते है, तो इन लोगो को भी बेहद दुःख होता है. इसके इलावा ये लोग हर काम को ईमानदारी से करना पसंद करते है. जी हां ईमानदार होने की वजह से ही माँ लक्ष्मी की कृपा हमेशा इन पर बनी रहती है. वैसे भी जो लोग ईमानदार होते है, उन पर हमेशा भगवान् की कृपा बनी रहती है.
4. S नाम वाले लोग.. गौरतलब है कि जिन लोगो का नाम इस अक्षर से शुरू होता है वो काफी उदार किस्म के होते है. जी हां ये लोग दूसरों के प्रति काफी दयालु होते है और इनके स्वभाव में काफी दृढ़ता होती है. बता दे कि इन लोगो को अपनी काबिलियत पर पूरा यकीन होता है और ये हर मुश्किल काम को भी अपने तरीके से कर ही लेते है.