मौजूदा समय में लोग अपने चेहरे की सुंदरता को बढ़ाने के लिए तरह-तरह के प्रोडक्ट्स यूज करते हैं। लेकिन लोग अपने पैरों से जुड़ी हुई समस्याओं पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते हैं। बहुत सी महिलाएं ऐसे हैं जो अपनी फटी एड़ियों को लेकर काफी परेशान नजर आती हैं। चाहे वह कितनी भी सुंदर से सुंदर चप्पल और सैंडल पहन लें परंतु फटी एड़ियों की वजह से सारी चमक फीकी पड़ जाती है।


आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिनको अपनाकर आप फटी एड़ियों से छुटकारा प्राप्त कर सकते हैं।

प्यूमिक स्टोन का उपयोग ऐसे करें

प्यूमिक स्टोनआपकी त्वचा को साफ करने में सहायता करता है। मोटी और खुरदरी त्वचा की परत को आप इसकी सहायता से आसानी से साफ कर सकते हैं। यह पत्थर डेड स्किन को हटाता है और फटी एड़ियों को मुलायम बनाने में आपकी मदद कर सकता है। इसके लिए सबसे पहले आपको बाल्टी या टब में पानी डालकर अपनी एड़ियों को भिगोना होगा। इसके बाद आप शैंपू डालकर झाग बनाए और कुछ देर के लिए इस पानी में अपने पैरों को भिगो कर रख दीजिए।

अब आप अपने पैरों को प्ले स्टोरप्यूमिक स्टोन से थोड़ा-थोड़ा घिसना शुरू कर दीजिए। इसके बाद आप एक चम्मच नमक, एक चम्मच जैतून का तेल मिलाकर पैरों पर रब कर सकते हैं। आपको ऐसा रोज दूसरे या तीसरे दिन करना होगा। ऐसा करने से बहुत ही जल्द फटी एड़ियों से छुटकारा मिलेगा।

गुलाब और दूध का ऐसे करें उपयोग

आप एक छोटे टब में थोड़ा सा पानी गर्म कर लीजिए और उसमें आप अपनी एड़ियों को डुबोकर रखें। अब इसमें एक या आधा कप दूध और गुलाब की पंखुड़ियां, कुछ नीम के पत्ते भी डालें। अब इसमें कोई भी एसेंशियल ऑयल की चार से पांच बूंद डालकर पैरों को डूबा रहने दीजिए। लगभग 20 से 30 मिनट तक आप अपने पैरों को रखें और उसके बाद आपको हल्का-हल्का रब करना होगा। ऐसा करने से डेड स्किन हट जाएगी और आपकी एड़ियां सुंदर और मुलायम बनेंगी।

शहद और केला

अगर आप फटी एड़ियों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो इसके लिए केला और शहद का पेस्ट तैयार पर इसका उपयोग कर सकते हैं। सबसे पहले आप एक पके हुए केले को अच्छी तरह से मैश कर उसमें दो चम्मच शहद मिला लीजिए। इसके बाद आप इसमें एवोकाडो भी मिला लें। यह पैक गाढ़ा हो फिर इसे अपनी फटी एड़ियों पर लगाएं। आप इसको 30 मिनट तक पैरों पर लगा छोड़ दीजिए। आपको बता दें कि यह एक प्राकृतिक मॉइस्चराइजर के रूप में कार्य करता है। इससे आपकी फटी एड़ियां बहुत ही जल्द ठीक हो जाएंगी।

Related News