इंटरनेट डेस्क। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले आमजन को महंगाई का बड़ा झटका लगा है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने गैस सिलेंडर की नई कीमतें जारी की है। कंपनियों ने आज 19 किलोग्राम के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में इजाफा कर बड़ा झटका दिया है।

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज 19 किलोग्राम के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर को 25.50 रुपए महंगा कर दिया है। लोकसभा चुनाव से पहले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत बढऩा लोगों के लिए बड़ा झटका है। इससे पहले कंपनियों ने फरवरी में 14 रुपए और जनवरी में 1.50 रुपए प्रति सिलेंडर के दाम बढ़ाए थे। हालांकि, तेल कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस के दाम में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया है।

कमर्शियल गैस सिलेंडर की नई कीमत आज से ही लागू हो चुकी है। तेल कंपनियों के इस कदम से लोगों को महंगाई का सामना करना पड़ेगा। होटलों और ढाबों पर खाना महंगा हो सकता है।

PC: jansatta

नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Related News