जानिए, इन बेस्ट नेल आर्ट के बारे में, जो आजकल हैं ट्रेंड में, एक बार ट्राई करें !

आज के समय में लड़कियों से लेकर बड़ी उम्र की महिलाओं को अपने नाखून सजाने का शौक होता है। आजकल लड़कियां अपने नाखूनों को अलग-अलग कला से सजाती हैं तो कभी नेल पेंट से उन्हें आकर्षक बना देती हैं। आपको बता दें, अगर आप भी उन लड़कियों में से एक हैं तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही नेल आर्ट आइडियाज लेकर आए हैं जो आपको जरूर पसंद आएंगे और आप इन्हें जरूर ट्राई करेंगी।

ज्वेल इन्फ्यूज्ड नेल आर्ट: इस नेल आर्ट में आप नाखूनों पर मोती लगाएं और नाखूनों की खूबसूरती बढ़ाएं।

क्रिस्टल एनक्रस्टेड: इस नेल आर्ट में आप क्रिस्टल एम्बेलिश्ड डिजाइन होने के बाद आपके नाखून बेहद खूबसूरत दिखेंगे।

कावई नेल आर्ट: इस नेल आर्ट को आप किसी पार्टी में जाते वक्त जरूर ट्राई कर सकती हैं।

पानी की बूंद : आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इस नेल आर्ट को किम कार्दशियन ने भी आजमाया है और आप इसे आजमाते हुए बहुत अच्छी लगेंगी । इसके लिए आप नाखूनों पर बेस कोट लगाएं और टॉप कोट के सूख जाने के बाद नेल ड्रॉपलेट्स बना लें ।

Related News