लाइफस्टाइल डेस्क= समर के मौसम में हर किसी को घूमने का बेहद शौक होता है जिसके लिए वह कई दिनों पहले से ही तैयारी करने लगते है टै्रवलिंग के टाइम पर हर एक खास चीज का अच्छे तरीके से ख्याल रखना भी बेहद जरूरी है चेहरे की खूबसूरती के साथ साथ बालों को लेकर भी हर किसी को सतर्क रहना चाहिए जिससे समर मौसम में टै्रवलिंग के दौरान किसी भी तरह की प्रॉब्लम न होंटे्रवलिंग के दौरान बालों की बात करें तो धूल मिट्टी लगने से बाल खराब होने लगते है जिससे हेयरस्टाइल भी खराब होने लगता है तापमान और मौसम का असर आपके बालों पर भी पड़ता है ऐसे में हम आपकों कुछ टिप्स के बारे में बताएंगे जिनकी मदद से यात्रा के दौरान बालों को स्वस्थ रखा जा सकते है आइए जानते है


अगर आप समर मौसम में कही बाहर जा रहे है तो आप अपनी त्वचा के साथ साथ बालों को भी सूरज की तेज किरणों से बचाए क्योंकि सूरज की हानिकारक किरणें आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकती हैं ऐसे में धूप में जाने पर बालों को हैट या स्कार्फ से ढके यहीं नहीं आप बालों पर यूवी प्रोटेक्टिंग स्प्रे का इस्तेमाल भी कर सकते है जो सहीं होता है


इस मौसम में आप घूमने के दौरान अपने साथ बालों को बांधने के लिए जरूरी सामान साथ लेकर जाएं वहीं कई बार पसीने की वजह से भी कई तरह की परेशानी होने लगती है ऐसे में आप उनकी खास देखभाल करें
बालों को स्वस्थ रखने के लिए आप उन्हे ब्रश करें बालों को दिन में एक बार ब्रश करने से वह उलझेंगे नहीं जिससे आप बालों से जुड़ी कई और प्रॉब्लम से बची रहेगी अगर आप इस दौरान पानी में जाने वाले है तो इससे पहले बालों में तेल लगाएं क्योंकि त्वचा की तरह बालों को भी मॉइश्चर की जरुरत होती है ऐसे में आप नारियल तेल, ऑलिव ऑयल मॉइश्चराइजर की तरह काम करता है जिन्हे आप इस्तेमाल कर सकती है

Related News