बहुत ही पैसे वाली है Juhi Chawla , जानिए कितनी लग्जरी है उनकी लाइफ
बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला मौका कोई भी काफी चर्चे में रहती है लेकिन एक समय में बॉलीवुड पर राज करने वाली अभिनेत्री थी। आज हम आपको उनकी कुल संपत्ति के बारे में बताने जा रहे हैं जिस बारे में आपको भी जानकारी नहीं होगी।
जूही चावला की मूवी लिस्ट कई सफल फिल्मों के साथ काफी बड़ी है। ऐसा माना जाता है कि जूही चावला की कुल संपत्ति 40 करोड़ रुपये है। वह प्रति फिल्म INR 20 लाख की एक अच्छी राशि का शुल्क लेती है। फिल्मों में अभिनय के अलावा, उन्होंने कई रियलिटी शो की जज भी रही हैं और कई चैरिटी कार्यक्रमों में भी वे हिस्सा लेती हैं।
उन्होंने मॉडलिंग के साथ, विज्ञापन के जरिए भी इनकम पाई है। मैगी टोमैटो केचप, पेप्सी और कुर्कुरे जूही चावला के एंडोर्स किए गए कुछ ब्रांड हैं। अपने लाइफस्टाइल को लेकर काफी चर्चे में रहती है।