शादी के लिए लड़कियां पहले तैयारियां शुरू कर देती हैं। ऑउटफिट से लेकर जूलरी तक दुल्हन के लिए जरुरी है लेकिन आउटफिट, जूलरी और मेकअप के साथ हेयरस्टाइल का भी बड़ा हाथ होता है। अगर आप शादी में बन स्टाइल बना कर बोर हो चुके है तो ऐसे में हम आपके लिए कुछ यूनिक हेयरस्टाइल लेकर आये है। और साथ आज हम आपको बताएंगे अपनी शादी के लिए हेयरस्टाइल चुनते समय आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

एक्सेसरीज के हिसाब से चुने हेयरस्टाइल
अगर आप शादी में कोई एक्सेसरीज पहनने की सोच रही हैं तो आप उसे ध्यान में रखते हुए हेयरस्टाइल चूज करें। अगर आप माथापट्टी पहनने वाली तो मीडिल पार्टिंग या खुले बालों वाला हेयरस्टाइल बनाएं।

फेस शेप और बालों के वॉल्यूम का रखें ध्यान

परफेक्ट लुक के लिए फेस शेप के हिसाब से हेयरस्टाइल का चुनाव करें। अगर आपके बाल पतले हैं तो ऐसा हेयरस्टाइल चूज करें जो बालों को घना दिखाएं। बिनी सोचे समझें हेयरस्टाइल चूज न करें। इससे आपका लुक खराब हो सकता है।

Related News