Soft and beautiful ankles in winter: फटी एड़ियों को इन चमत्कारी नुस्खों से बनाएं सॉफ्ट और खूबसूरत
लाइफस्टाइल डेस्क। सर्दियों में कुछ लोगों की एड़ियां फटने लगती है, जिस वजह से उनको अक्सर शर्मिंदगी का सामना भी करना पड़ता है। घरेलू महिलाओं को फटी एड़ियों की वजह से रोज काम करने में परेशानी के साथ अपने मनपसंद सैंडल पहने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में बताने जा रहे है, जिनकी सहायता से आप फटी एडियो को सॉफ्ट और मुलायम बना सकते हैं।
1.फटी एडियो को सॉफ्ट और मुलायम बनाने के लिए आप रोज रात को सोते समय शहद को अपनी फटी एड़ियों पर लगा कर सो जाएं और सुबह उठकर गुनगुने पानी से एड़ियों को साफ पानी धो ले। इस नुस्खे का रोज इस्तेमाल करने पर कुछ ही दिनों में आपकी फटी एड़िया सॉफ्ट और मुलायम हो जाएगी।
2.फटी एड़ियों को कोमल बनाने के लिए रोज रात को सोते समय गुनगुने पानी में नींबू का रस डालकर करीब 15 मिनट तक पैर को डुबोकर रखें। 15 मिनट बाद पांव को तोलिए से साफ करके नारियल का तेल लगा कर सो जाए। इस नुस्खे का इस्तेमाल सप्ताह में दो से तीन बार करने पर कुछ दिनों में पांव सॉफ्ट और मुलायम हो जाएंगे।