क्या कोविड-19 के बाद देश पर मंडरा रहा है मंकीपॉक्स का खतरा???
कोविड-19 को लेकर लगातार सरकार द्वारा कोविड-19 दी जा रही है और अब सरकार द्वारा निशुल्क बूस्टर डोस को लेकर भी 75 दिनों का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पर हाल ही में कोविड-19 से जनजीवन अपनी पटरी पर लौट रहा था इसी के बीच अब देशभर में अलग-अलग जगहों से मंकीपॉक्स को लेकर लोगों में चिंताएं जाग रही हैं।
हाल ही में मिल रही खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि भारत में केरल राज्य से ही लगातार दो मामले मंकीपॉक्स के सामने आए हैं और अब उसके बाद देश की राजधानी दिल्ली से भी मंकीपॉक्स से संक्रमित मरीज सामने आए हैं।
आपको बता दें कि मंकीपॉक्स की खतरों को लेकर एवं इससे जुड़ी जानकारियों में भी अभी बेहद कमी है जिसके चलते इसे लेकर दिल्ली के एम्स में अधिकारियों द्वारा जांच की जा रही है।
वहीं मंकीपॉक्स पर नियंत्रण पाने के लिए बताया जा रहा है कि दिल्ली में एक आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है जहां पर 6 बेड का एक आइसोलेशन सेंटर तैयार किया गया है। पर इसके साथ-साथ इसके लक्षण एवं इस पर किस तरह से इलाज करना है इसे लेकर 6 डॉक्टर्स की टीम को तैयार करने का काम किया जा रहा है।
इसके अलावा आपको बता दें कि मंकीपॉक्स से बचाव के लिए हमारे पास वैक्सीन एवं एंटीडोट वाली दवाइयां भी मौजूद है लेकिन देश भर के साथ-साथ दुनिया भर में इनकी कटौती को लेकर काफी समस्याएं हो रही है।