रेड की जगह अब ब्राइडल ट्राई करे इस कलर का लहंगा, खूबसूरती में लगेगा चार चांद
हिंदू रिवाज के अनुसार कहा जाता है दुल्हन लाल जोड़े में ही सबसे खूबसूरत लगती है,लाल से बेहतर और ब्राइट रंग शादी के ख़ास दिन के लिए हो ही नहीं सकता, पर लेकिन ऐसा नहीं है हाल ही में अनीता डोंगरे के 2019 विंटर ब्राइड कलेक्शन के 'विविड वायलेट' ने इस सोच को बिलकुल गलत साबित कर दिखाया।
अनीता डोंगरे ने दुल्हन के स्टाइल और पर्सनालिटी को बेहतरीन ही नहीं बल्कि बाकी दुल्हनों से हट के बनाया है, अगर आप होने वाली ब्राइड है यह ऑफबीट कलर सबकी आंखो का तारा बनना शुरू हो गया है ,बनारसी टच इस लहंगे को ट्रेडिशनल लुक दे रहा है वहीं इसका ऑफबीट रंग इसे मॉडर्न बना रहा है।
आप भी स्टाइलिश और ट्रेंडी बनने के लिए इन ड्रेसेस को अपने सबसे खास दिन पर पहनने के लिए चुन सकती है। आप एक रेड की जगह इस कलर को सेलेक्ट करके देखे सच में किसी नूर से काम नहीं दिखेंगी।