देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की वजह से इंडियन रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है, अगर आपने भी ट्रेन से यात्रा करने के लिए टिकट कराया है तो जल्दी अपनी ट्रेन का स्टेटस चेक कर लें, उत्तर रेलवे ने इन कैंसिल ट्रेनों की जानकारी दी है. बता दें उत्तर रेलवे की द्वारा पहले से कैंसिल की गई चार जोड़ी मेल एक्सप्रेस ईएमयू स्पेशल ट्रेनों की अवधि को दो और दिनों के लिए बढ़ाने का फैसला किया है।


4 और 5 मई को कैंसिल रहेंगी ये ट्रेनें

ट्रेन नंबर 04184 दिल्ली जंक्शन से टुंडला जंक्शन अनारक्षित मेल एक्सप्रेस ईएमयू स्पेशल - ये ट्रेन 4 और 5 मई को भी रद्द रहेगी.

ट्रेन नंबर 04183 टुंडला जंक्शन से दिल्ली जंक्शन अनारक्षित मेल एक्सप्रेस ईएमयू स्पेशल - ये ट्रेन 4 और 5 मई को भी निरस्त रहेगी.

ट्रेन नंबर 04418 दिल्ली जंक्शन से हाथरस किला अनारक्षित मेल एक्सप्रेस ईएमयू स्पेशल - ये ट्रेन 4 और 5 मई को भी कैसिंल रहेगी.

ट्रेन नंबर 04417 हाथरस किला से दिल्ली जंक्शन अनारक्षित मेल एक्सप्रेस ईएमयू स्पेशल - ये ट्रेन 4 और 5 मई को भी रद्द रहेगी.

ट्रेन नंबर 04414 नई दिल्ली जंक्शन से अलीगढ़ जंक्शन अनारक्षित मेल एक्सप्रेस ईएमयू स्पेशल - ये ट्रेन 4 और 5 मई को भी निरस्त रहेगी.

ट्रेन नंबर 04415 अलीगढ़़ जंक्शन से नई दिल्ली जंक्शन अनारक्षित मेल एक्सप्रेस ईएमयू स्पेशल - ये ट्रेन 4 और 5 मई को भी निरस्त रहेगी.

ट्रेन नंबर 04420 गाजियाबाद जंक्शन से मथुरा जंक्शन जंक्शन अनारक्षित मेल एक्सप्रेस ईएमयू स्पेशल - ये ट्रेन 4 और 5 मई को भी निरस्त रहेगी.

ट्रेन नंबर 04419 मथुरा जंक्शन से गाजियाबाद जंक्शन अनारक्षित मेल एक्सप्रेस ईएमयू स्पेशल - ये ट्रेन 4 और 5 मई को भी रद्द रहेगी.

Related News