ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों पर चक्रवाती तूफान यास का खतरा मंडरा रहा है। इस खतरे को देखते हुए 78 ट्रेनों को 23 से 27 मई के बीच विभिन्न तिथियाें में रद्द कर दिया है। रद्द ट्रेनों में से 17 ट्रेनें टाटानगर चक्रधरपुर और राउरकेला स्टेशनों होकर गुजरती है।

रद्द ट्रेनों में से 17 ट्रेनें चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर, चक्रधरपुर और राउरकेला स्टेशनों होकर गुजरती है। रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर यह फैसला लिया है। ज्ञात हो कि रद्द की गई ट्रेनें उन तिथियों में उक्त स्थानों से खुलती है और दूसरे दिन टाटानगर, चक्रधरपुर तथा राउरकेला स्टेशन पहुंचती है।

ये ट्रेनें इन तिथियों में रद्द रहेंगी

ट्रेन नंबर 08477 पुरी योग नगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस 25, 26, 27 मई को रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 08478 योग नगरी ऋषिकेश पुरी उत्कल एक्सप्रेस 24,25,26 मई को रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 02824 न्यूदिल्ली भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस 26 मई को रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 02823 भुवनेश्वर न्यू दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 25 मई को रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 02801 पुरी नई दिल्ली पुरूषोतम एक्सप्रेस 24,25,26 मई को रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 02802 नई दिल्ली पुरी पुरूषोतम एक्सप्रेस 23,24,24 मई को रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 02875 पुरी आनंद विहार दिल्ली निराचंल एक्सप्रेस 25 मई को रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 02876 आनंद बिहार दिल्ली पुरी निराचंल एक्सप्रेस 25 मई को रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 02376 जसीडीह तांब्रम एक्सप्रेस 26 मई को रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 02375 तांब्रम जसीडीह एक्सप्रेस 29 मई को रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 02814 आनंद बिहार दिल्ली भुवनेश्वर एक्सप्रेस 24मई को रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 02823 भुवनेश्वर आनंद विहार स्पेशल 25 मई को रद्द रहेगी।

Related News