भारत में कई ऐसे डेस्टिनेशन है जो प्रेम की खुबसुरत कहानी से मशहूर है। कहीं बर्फीली पहाड़ियां तो कहीं सुंदर इमारते है। अगर आप अपने पार्टनर के साथ इंडिया में रहते हुए रोमेंटिक वीकेशन या अपना हनीमून प्लान कर रहें है। जहां आप अपने प्यार के साथ कुछ रोमांटिक समय बिता सकते है।
समंदर पसंद हो या फिर पहाड़, आप अपने हिसाब से कोई भी जगह चुन सकते है। आज हम आपको बताते है ऐसे ही कुछ रोमांटिक गेटवेज जहां पर अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते है......

उदयपुर - राजस्थान ; अगर आप शर्दी के इस मौसम में अपने पार्टनर के साथ रोमेंटिक पल बिताना चाहते है तो आप सर्दी के इस मौसम में आप नॉर्थ में राजस्थान को चुन सकते है। राजस्थान में उदयपुर - जयपुर - जैसलमेर ये शहर अपनी खूबसूरत के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है। यहां आप अपने लव पार्टनर के साथ शानदार रोमेंटिक पल बिता सकते है।

आगरा - ताजमहल ; अपनी प्रेम कहानी के लिए दुनिया भर में मशहूर ताजमहल, महोब्बत की मिसाल नए लव कपल के लिए ये जगह काफी खास है। यहां आप अपने पार्टनर के साथ अच्छा टाइम बिता सकते है।

केरल - हाल ही में केरल को बेस्ट खूबसूरत की लिस्ट में शामिल किया है। यहां चारों ओर फैली प्राकृतिक खूबसूसरती, अनोखा कल्चर, वाइल्डलाइफ, हाउसबोट्स, बीच का नज़ारा और जायकेदार खाना, ऐसी कई सारी खूबियों का आनंद आप यहां ले सकते है।

देहरादून - यह बेहद खूबसूरत शहर है। हनीमून कपल्स के लिए देहरादून बहुत मशहूर जगह है। यहां नेचर की खूबसूरती से भरी पहाड़ियां और वाटरफॉल्स टूरिस्ट आकर्षित करती है। यहां के चारों तरफ खूबसूरत और आकर्षक दृश्य आपके मन को सकारात्मक और बेहद रोमांटिक बना देते है। देहरादून जाने के लिए कोई सीज़न कोई जरुरत नहीं पड़ती ये हर सीज़न में अपनी खूबसूरती से कपल्स को बुला लेता है।

कुल्लू - मनाली - इंडिया में बेस्ट रोमेंटिक डेस्टिनेशन में ये जगह काफी मशहूर है। अधिकत्तर लव कपल्स - लव बर्ड्स यहां अपना हनीमून मनाने आते है। यहां आप एडवेंचरस ट्रैकिंग , पैराशूट राइड , खूबसूरत पहाड़ियों का आनंद ले सकते है।


कर्नाटक - कोडगु (कूर्ग) -
कोडागु को भारत के स्कॉटलैंड के रूप में जाना जाता है। यहां आकर ऐसा लगता है मानों विदेश में आ गये है, यहां बादलों के ऊपर धुंध , कॉफी के बागान, तरह - तरह के झरने और ताजे मसालों की खुशबू के साथ खूबसूरती का संगम बेहद निराला है। यहां आप अपने पार्टनर के साथ अच्छा टाइम स्पेंड कर सकते है।

Related News