डेयरिंग दादी! 90 साल की उम्र में कार चला रही दादी अब वायरल हो रहा वीडियो, CM शिवराज ने भी की तारीफ
एक उम्र के बाद इंसान की श्रमता सीमित हो जाती है। तब ऐसे भी काम होते हैं जिन्हे वो नहीं कर पाते हैं। लेकिन इस समय एक बुजुर्ग महिला का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। ये मध्यप्रद्रेश की 90 साल की बुजुर्ग महिला का वीडियो है जिसमे वह कार चला रही है। बुजुर्ग रेशमी बाई तंवर 90 साल की उम्र में कार चलाना सीख रही है और कई बुजुर्गों के लिए एक मिसाल है।
#वाह_दादी_वाह….
#देवास जिले के बिलावली की रहने वाली
90 साल की #दादी रेशम बाई तंवर ने इस उम्र में कार चलाना सीखा और अब हाईवे पर भर रहीं हैं फर्राटे.... pic.twitter.com/UyRVyB2nz6— Sandeep Singh संदीप सिंह 'सहर' (@SINGH_SANDEEP_) September 23, 2021
यह वीडियो MP के CM शिवराज सिंह चौहान तक भी पहुँच चुका है और उन्होंने इसे शेयर कर कैप्शन में लिखा है- 'दादी मां ने सभी को प्रेरणा दी है कि अपनी रुचि पूरी करने के लिए उम्र का कोई बंधन नहीं होता है। चाहे कितनी भी उम्र हो इंसान के भीतर जीवन जीने का जज्बा होना चाहिए।'
रेशम बाई तंवर का कहना है कि ''उनकी उम्र चाहे 90 साल की हो लेकिन फिर भी उन्हें गाड़ी चलाना बहुत अच्छा लगता है।'' केवल यही नहीं बल्कि उनका कहना है कि ' मैंने बहुत बार गाड़ी चलाई है। मैंने पहले ट्रैक्टर भी चलाया है।'' वे कार चलाने में जरा भी अनकम्फर्टेबल नहीं थी। उनकी वेशभूषा काफी साधारण है और अब रेशमी बाई तंबर का ये वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है।