लम्बे नाखून की ख्वाहिश रसोई की ये चीजें करेंगी पूरी, ऐसे करें इस्तेमाल
लाइफस्टाइल डेस्क: आज के इस फैशनेबल समय में हर लडक़ी अपनी ख्ूाबसूरती को लेकर बेहद ज्याद सतर्क रहने लगी है चेहरे की खूबसूरती के साथ हाथ पैरों की ख्ूाबसूरती का भी खास ध्यान रखती है ऐसे में लड़कियों के नेल्स उनकी खूबसूरती को बढ़ा देते है आपने कई बार देखा होगा की कई लड़कियों के नेल्स बेहद ख्ूाबसूरत और लम्बे होते है जो दिखने में बेहद आकर्षक लगते है वहीं उन्हे नेलपेंट की मदद से और भी ज्याद सुंदर बना देते है पर अगर आप ऐसा नहीं कर पा रही है तो घबराने की जरूरत नहीं है आज हम आपकों ऐसे तरीके बताएंगे जिससे आपके नेल्स भी मजूबत खूबसूरत और लम्बे होंगे आइए जानते है खास नुस्खें..
नेल्स को खूबसूरत बौर उन्हे बढ़ाने के लिए आप घर पर हीं मक्खन से इन्हे खूबसूरत कर सकते है सबसे पहले इस लेकर गर्म करें और हल्के हाथों से नाखूनों की मसाज करें। जी हां मसाज करने के कुछ देर बाद हल्के गुनगुने पानी से हाथों को धोएं ले अगर आप प्रतिदिन ऐसा करेंगे तो इससे नाखूनों को पोषण मिलेगा जिससे नाखून बढऩे लगेंगे। साथ ही वह सुंदर भी दिखेंगेइसी तरह आप अंडे की जर्दी को दूध में डालकर उसका मिश्रण तैयार करें अब आप अपने नाखूनों को इस मिश्रण में डालकर डुबोकर रखें। जी हां आपकों बतादें की इस घरेलू उपाए से नेल्स बढऩे लगते है, साथ ही वह मजबूत भी होते है
इसके अलावा आप लहसुन को पानी में पीसकर पेस्ट तैयार करें अब इस पेस्ट को नाखूनों पर लगाएं। ये भी नाखूनोंं को बढ़ाने का सबसे बेस्ट ऑप्शन होता है वही अगर आप रोजाना रात को सोने से पहले पेट्रोलियम जेली की थोड़ी सी मात्रा लेकर नाखूनों पर लगाएंगे तो आपको जल्द ही फायदा मिलेगा