अगले महीने इंडियन क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ लिमिटिड ओवर सीरीज खेलेगी, श्रीलंका के खिलाफ लिमिटिड ओवर सीरीज के लिए बीसीसीआई ने शिखर धवन को टीम की कमान सौंपी है। श्रीलंका दौरे के लिये भारतीय टीम की अगुआई की जिम्मेदारी दिये जाने के बाद सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने शुक्रवार को कहा कि यह मौका दिया जाना उनके लिये सम्मान की बात है।


भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर 13 जुलाई से तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच खेलेगी जो कोलंबो में खेल जायेंगे, धवन ने सोशल मीडिया बेवसाइट ट्विटर के जरिए कप्तान बनाए जाने पर प्रतिक्रिया दी, धवन ने ट्वीट किया, ''देश की अगुआई का मौका दिये जाने से सम्मान महसूस कर रहा हूं,आप सभी की शुभकामनाओं के लिये शुक्रिया.''


यह पहला मौका है जब शिखर धवन टीम इंडिया की कमान संभालते हुए नज़र आएंगे। पैंतीस साल के इस खिलाड़ी ने 34 टेस्ट, 145 वनडे और 65 टी20 मैच खेले हैं. भुवनेश्वर कुमार को उप कप्तान नियुक्त किया गया।

Related News