सर्दियों में नाखूनों के आसपास की निकलती है खाल, तो राहत देंगे ये घरेलू उपाय
सर्दियों के मौसम में स्किन को लेकर बहुत सी परेशानियां होती है, लेकिन बात करे अक्सर कई लोग नाखूनों के आसपास की खाल निकलने की शिकायत करते हैं। इसकी वजह से न सिर्फ व्यक्ति परेशान होता है बल्कि इसे उखाड़ने पर दर्द और जलन भी महसूस होती है। इतना ही नहीं इस समस्या की वजह से व्यकित के हाथों की खूबसूरती भी खराब होती है।
अगर आपके साथ भी इस तरह की समस्या है तो आप इस टिप्स को फॉलो कर सकती है।
- दिन में एक बार हाथों को गुनगुने पानी में डुबोकर रखें। ऐसा करने से आपको इस समस्या से जल्द निजात मिलेगी।
- इस परेशानी से छुटकारा दिलाने में एलोवेरा जेल भी बेहद कारगर साबित होता है। एलोवेरा जेल को नाखूनों के ऊपर पांच मिनट के लिए लगाकर रखें। एक सप्ताह में असर नजर आने लगेगा।
-रात को सोमे से पहले नाखूनों के आसपास ऑलिव ऑयल से मसाज करें।
-पेट्रोलियम जेली यानी वैसलिन से नाखूनों की मालिश करने से भी वहां की त्वचा से जुड़ी आपकी परेशानी दूर हो जाएगी।