मच्छरों से हैं परेशान इस घरेलू उपाय से तुरंत मिलेगा राहत
गर्मियों की शुरुआती दौर से ही मच्छरों का आना शुरू हो जाता है,एक तो गर्मी ऊपर से मच्छर, वैसे मच्छर से दूर रहना बहुत जरुरी है क्योकि इससे कई सारी बीमारियां होती हैं। अगर आप मच्छरों से दूर रहना चाहते है तो आज हम आपको कुछ घरेलु उपाय बता रहे है।
मच्छर भगाने के घरेलू उपाय
1.निम्बू और लौंग को अच्छी तरह से मिक्स कर के घोल बना ले, फिर कमरों में इसके रस को छिड़क दे ऐसा करने से भी मच्छर मर जायेंगे।
2.नीम का तेल और नारियल का तेल मिक्स कर के हाथों पैरों में लगा ले, ऐसा करने से आपको मच्छर छू भी नहीं सकते है काटने की बात तो बहुत दूर की है।
3.सोते समय अगर आप कच्चा लहसुन की काली खाते है, तो आपको मच्छर नहीं काट सकते हैं।
4.तुलसी के पौधे से भी मच्छरों से मुक्ति पाई जा सकती है।
अगर मच्छरों से परेशान हैं, तो बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं, क्योंकि उसके असर कम होते हैं उनकी जगह इन घरेलू उपायों द्वारा मच्छरों से मुक्ति मिल सकती है।