बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया की शॉर्ट ड्रेस कलेक्शन को देख आपका दिल न आ जाये तो कहना
Third party image reference
बॉलीवुड की क्यूट एक्ट्रैस आलिया भट्ट हमेशा से अपने चुलबुले अंदाज के लिए जानी जाती हैं। उनकी क्यूटनेस न केवल चेहरे से बल्कि ड्रैसिंग स्टाइल से झलकती हैं। वैसे तो आलिया का ड्रैसिंग स्टाइल ट्रैडीशनल से लेकर वैस्टर्न, दोनों में ही परफैक्ट है लेकिन उन्हें शॉर्ट ड्रेस का बहुत ही शौख है अकसर कोई इवेंट हो या फंक्शन भी काफी कमाल होती है।
Third party image reference
आलिया के वार्डरोब में शॉर्ट आउटफिट्स की काफी वैरायटीज हैं जो उन्हें और भी क्यूट दिखाती हैं। डिनर डेट हो या फिर फ्रैंड्स के साथ आउटिंग, आलिया की ये ड्रैसिज बिल्कुल परफैक्ट ऑप्शन। अगर आप भी शॉर्ट ड्रैसिज पहनने की शौकीन है तो आलिया से टिप्स ले सकती है।
Third party image reference
अगर आपको सिंपल ड्रेस वियर करना पसंद है तो आप आलिया की ब्लैक स्कर्ट के साथ यह बो स्टाइल टॉप काफी स्टनिंग लुक दे रहा है जो डिनर डेट के लिए परफैक्ट है।
Third party image reference
अपनी शॉर्ट ड्रैस के साथ फ्लोरल जैकेट कैरी करके अपने लुक को और भी ग्रेटअप दें। आलिया की तरह शॉर्ट ड्रैस के साथ हाई बूट्स स्टाइल हील पहनें।