सोनम कपूर के इस खूबसूरत लहंगे को देखकर दिल खुश न हो जाये तो कहना
Third party image reference
फैशन की बात होते ही सबके ध्यान बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर की और होता है ,ये तो सच है कि फैशन के मामले में सोनम बॉलीवुड के बाकि एक्ट्रेस को टक्कर देती है। हाल ही में Delhi Durbar ज्वैलरी की तरफ से एक फैशन शो का आयोजन किया गया जिसके लिए रैंप पर उतरी बॉलीवुड फैशनिस्ता सोनम कपूर। बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश अभिनेत्रियों में से एक सोनम कपूर का अपना अलग ही टशन है।
Third party image reference
शो के दौरान सोनम ने डिजाइनर जयंती रेड्डी का पर्पल कलर का फ्लोरल हैवी इम्ब्रॉयडरी वर्क लहंगा पहना, जिसके साथ उन्होंने मैचिंग फुल स्लीव्स ब्लाउड व शोल्डर पर हैवी बॉर्डर का दुपट्टा कैरी किया जो उन्हें रॉयल ब्राइड लुक दे रहा था। सोनम ने अपने इस ब्राइडल लहंगे के साथ Birdhichand ज्वैलर्स की ब्राइडल ज्वैलरी वियर की और दुल्हन के अवतार में रैंप पर उतरीं।
Third party image reference
सोनम के इस ब्राइडल लुक को देख सभी दर्शकों की निगाहें थमी की थमी रह गई। दर्शक में बैठे सोनम कपूर के पति आनंद आहूजा इस मौके पर काफी खुश नजर आए। जैसे ही सोनम रैंप पर उतरीं तो आनंद उन्हें चीयर करते दिखें।
Third party image reference