गैस सिलेंडर में लग जाएं आग तो घबराएं नहीं, अपनाएं ये तरीका तुरंत बुझ जाएगी आग
कई बार हम घर में रसोई में काम कर रहे होते हैं तो गैस सिलेंडर में आग लग जाती है जिस से एक बड़ा हादसा हो सकता है। ऐसे में समय पर इसे बुझाना जरूरी है जिस से बड़े हादसे को टाला जा सकता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप आग को बुझा सकते हैं।
सिलेंडर में यहां लगती है आग
- सिलेंडर में आग उसी जगह लगेगी जहां से LPG गैस का रिसाव हो रहा है। यानी आग सिलेंडर की नॉब या फिर पाइप लीक होने वाली जगह पर ही लगेगी।
- LPG की खास बात है कि ये रिवर्स में आग नहीं पकड़ती, यानी गैस जिस डायरेक्शन में जा रही है आग भी उसी डायरेक्शन में लगेगी।
- साथ ही, गैस जिस हिस्से में फैलती जाएगी उसी हिस्से में आग भी लगती जाएगी।
बाल्टी से बुझ जाएगी आग
ऑक्सीजन का कटाव करना सबसे जरुरी है। इसके लिए बाल्टी का इस्तेमाल किया जा सकता है। सिलिंडर में आग लगने पर अगर बाल्टी को तेजी से उसके ऊपर ढक दिया जाए तो ऑक्सीजन के कटाव से आग बुझ जाएगी, इसके बाद आप रेगुलेटर को जल्दी से बंद कर सकते हैं।
गैस सिलिंडर में लगी आग को बुझाने के अन्य तरीके
गैस सिलेंडर के ऊपर गीला कंबल या बैड शीट लपेटने से भी आग बुझ सकती है।
गैस सिलेंडर की नोजल से निकल रही आग को बुझाने के लिए सबसे पहले सिलेंडर को टेढ़ा कर बाहर फेंक देना चाहिए या उसको पानी में डुबो देना चाहिए.
इसके अलावा अगर हम इसको पानी के टैंक या नाली में डाल दें, तो भी इस पर काबू पाया जा सकता है.
फाएर एक्सटिनग्विसर से आग पर काबू पाया जा सकता है।
सिलिंडर में लगी आग को रेत डालकर भी बुझाया जा सकता है।
इन बातों का भी रखें ध्यान
सिलिंडर के आस-पास रखी जलने वाली चीजों को वहां से तुरंत हटा देना चाहिए।
अगर आग पर पर काबू नहीं पाया जा सकता है तो घर के सभी सदस्यों को घर से बाहर निकाल कर फायर बिग्रेड को फोन कर देना चाहिए।
हर रात को गैस सिलेंडर का रेगुलेटर बंद करकर ही सोना चाहिए।
गैस के पाइप को हर 6 महीने में बदल लेना चाहिए।