इंटरनेट डेस्क: हर व्यक्ति के जीवन में कई बार ऐसा समय जरूर आता है जब उसके सामने ढेरों परेशानियां आने लगती है ऐसे में व्यक्ति अंदर से पूरी तरह टूटने लगता है कहा गया है की अगर शुभ कार्य और पुण्य के काम किए जाए तो जिंदगी में इसका फल एक दिन जरूर मिलता है घर में सकरात्मक चीजों से घर की खुशियां बढऩे लगती है वहीं घर में किसी भी तरह की नकरात्मक चीजें हो तो इसका असर बुरा होता है ऐसे में ज्योतिष शास्त्र और गरुड़ पुराण में शुभ.अशुभ आदतें भी बताई गई हैं शुभ आदत होती है तो इससे हमें भाग्य का साथ मिलता है और अशुभ आदतों की वजह से जीवन में परेशानियां थमने का नाम नहीं लेती है


इसलिए आज हम आपकों एक ऐसी ही बुरी आदत के बारे में बता रहे है जी हां वो है सुबह के समय नहाने के दौरान की गई गलती जिसकी वजह से चंद्र, राहु.केतु के दोष बढ़ते हैं और आर्थिक स्थिति कमजोर होनी लगती है कहा गया है की बाथरूम में नहाते समय कभी भी गंदा पानी छोड़े नहीं ये आदत सबसे बुरी मानी गई है पर कई लोग नहाने के बाद बाथरूम में गंदा पानी ही छोड़ देते हैं या बिना वजह पानी की बर्बादी करते हैं


कहा गया है की ये बुरी आदत ज्योतिष के नजरिए से दुर्भाग्य बढ़ाने वाली होती है और इसी के कारण चंद्र और राहु.केतु के दोष बढऩे लगते है कहा गया है की राहु.केतु छाया ग्रह हैं और दोनों हमेशा वक्री रहते हैं और ये ग्रह एक राशि में करीब 18 माह तक ठहरे रहते है। ऐसे में इन सभी की वजह से ही कालसर्प योग बनता है और राहु.केतु ऐसे ग्रह हैं, जिनकी वजह से किसी भी व्यक्ति की किस्मत रातोंरात बदलने में समय नहीं लगता है इसलिए नहाते समय बाथरूम की साफ सफाई का खास ध्यान रखें उसे गंदा नहीं छोड़े

Related News