अगर दोस्तों के साथ पार्टी का है प्लान तो पार्टी में ट्राई करे करीना की ये खूबसूरत ड्रेस
Third party image reference
लैक्मे फैशन वीक के आखिरी दिन की क्लोजिंग बॉलीवुड एक्ट्रैस करीना कपूर ने डिजाइनर मोनिशा जयसिंह की कलैक्शन में रैंपवॉक करके की। करीना ने मैटेलिक कलर के ऑफ शोल्डर गाउन में रैंपवॉक कर कहर ढाया, वहीं करीना रैंप पर उतरने से ठीक एक दिन पहले प्रॉडक्ट के लॉन्चिंग इवेंट में शिरकत करने गई थीं। वहां भी करीना का लुक काम नहीं रहा।
Third party image reference
लॉन्चिंग इवेंट में भी करीना का स्टाइल काफी हिट रहा। इस दौरान क्लिक की गई तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। करीना की इस लुक को देखकर आपको यकीन हो जायेगा कि सच में कितनी ग्लॅमरस है बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस।
Third party image reference
इतना ही नहीं, करीना ने खुद अपने सोशल अकाउंड से इस लॉन्चिंग इवेंट की तस्वीरें शेयर की। उन्होंने मैटेलिक ग्रीन कलर की स्ट्रेपी शोल्डर ड्रैस पहनी है जो करीना का ग्लैमरस लुक दे रहा था। दरअसल, यह ड्रैस डिजाइनर मोनिशा जयसिंह की द्वारा डिजाइन था।