Rochak: उड़ते हुए तोते की तरह दिखाई देता है यह अनोखा फूल, देखिए खूबसूरत तस्वीरें
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों दुनिया में मौजूद कई फूल ऐसे भी हैं जिनकी आकृति दुनिया में मौजूद अन्य जीवो से मेल खा जाती है। आज हम आपको एक ऐसे ही अनोखे फूल के बारे में बताने जा रहे हैं, जो देखने में हूबहू एक उड़ते हुए तोते की तरह दिखाई देता है। जी हां दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि भारत, बर्मा और थाईलैंड में पाया जाने वाला लाल और बैंगनी रंग का पैरेट फ़्लॉवर देखने मे हूबहू उड़ते हुए तोते जैसा लगता है, जिस कारण इसे 'उड़ने वाला तोता' नाम से भी जाना जाता है।