Hair care: बालों में लगाते हैं हेयर जेल, तो जान ले ये जरूरी बातें
लाइफस्टाइल डेस्क। वर्तमान में अधिकतर युवा बालों में तरह-तरह के हेयर जेल लगाते हैं जो अलग-अलग तरह की हेयर स्टाइल के लिए जरूरी हैं। हम आपको बता दें कि कई बार हेयर जेल का उपयोग करते समय कई जरूरी बातों को ध्यान रखना भी महत्वपूर्ण होता है। आज हम आपको बताने जा रहे है कि हेयर जेल बालों में लगाते समय किन किन बातों को ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है।
1.दोस्तों बालों में हेयर जेल लगाने के बाद कंघी भूलकर भी उपयोग में ना लें। इससे आपको हेयर स्टाइल बनाने में दिक्कत आ सकती है, साथ ही बाल झड़ने की समस्या भी हो सकती है।
2. दोस्तों भूलकर भी गीले बालों में हेयर जेल ना लगाएं, इससे हेयर जेल की पकड़ ढीली हो जाती है, जिसके कारण हेयर जेल बालों को सेट नहीं कर पाती है।
3. दोस्तों कई लोग बालों में सामान्य से अधिक मात्रा में हेयर जेल लगा लेते हैं जो भी हानिकारक साबित होती है। बता दे कि बालों में सामान्य से अधिक मात्रा में हेयर जेल लगाने पर बाल चिपचिपे और सपाट दिखने लगते हैं।