Vastu Tips: अगर आपके घर में दिखाई दे ये संकेत तो समझ ले की घर में होने वाला है मां लक्ष्मी का आगमन !
इंटरनेट डेस्क. भारतीय लोगों में वास्तु शास्त्र का बहुत महत्व माना जाता है वास्तु शास्त्र में इंसान के हर छोटे से छोटे कार्य के लिए वास्तु नियम बताए गए हैं। वास्तु शास्त्र में मां लक्ष्मी को सनातन धर्म में धन की देवी माना जाता है और कहा जाता है कि एक बार मां लक्ष्मी जिस पर प्रसन्न हो जाए उसे धनवान होने में समय नहीं लगता। कई लोग मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए आराधना और काफी जतन करते हैं। वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि मां लक्ष्मी जिस घर में भी प्रवेश करने वाली होती है वहां पर उसके पहले से ही संकेत मेले लगते हैं अभी हम समझने वाले को ही समझ आते हैं कि कौन-कौन से संकेत मां लक्ष्मी के आगमन पर दिखाई देते हैं। आइए इस लेख के माध्यम से आपको बताता है मां लक्ष्मी के आगमन से पहले दिखाई देने वाले संकेतों के बारे में -
* घर में चिड़िया का घोंसला बनाना :
वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि चिड़िया के घर में आकर कोई घोंसला बनाने लगे तो उसे कभी भी लगाइए मत क्योंकि वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि यदि कोई भी चिड़िया पर घर में घोंसला बनाना शुरू करती है तो यह आपके लिए शुभ होता है। यदि आप यह सोचकर चिड़िया के घोसले को बाहर फेंक देते हैं कि घर में गंदगी होगी तो उसे बाहर फेंकने की बजाय उस घोसले को किसी पेड़ पर अच्छी तरह से रख दे ऐसा करने से मां लक्ष्मी आप पर प्रसन्न होगी और आपके घर में उसका आगमन होगा।
* रोजाना झाड़ू लगाते हुए दिखे कोई व्यक्ति :
वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आपको सुबह काम पर जाते समय कोई व्यक्ति नियमित रूप से रोजाना लगाते हुए दिखाई दे तो समझ ले की आपका कोई ना कोई विवाद जल्द ही समझने वाला है आपको समस्याओं से छुटकारा मिलने वाला है। आपका अटका हुआ काम भी पूरा हो सकता है। और आपको धन लाभ भी हो सकता है।
* घर में काली चीटियों का झुंड नजर आना :
वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आपको अपने घर में अचानक से काली चीटियों का दिखाई देना भी शुभ माना जाता है वास्तु शास्त्र और बताया गया है यदि आपको घर में लक्ष्मी आने का संकेत होता है। हो सकता है कि आपको अचानक से कहीं से धनिया संपत्ति की प्राप्ति हो और आपकी आर्थिक समस्याएं दूर हो जाए।