जानिए कौन था McDonald का सबसे पहला मैनेजर
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों आज मैकडोनाल्ड दुनिया का सबसे पॉपुलर फास्ट फूड चेन बन चुकी है। हम आपको बता दें कि पूरी दुनिया के लगभग हर शहर में आपको मैकडोनाल्ड के स्टोर देखने को मिल जाएंगे, जो अपने बेहतरीन और लाजवाब टेस्ट के लिए जाने जाते हैं। दोस्तों हम आपको बता दें कि दुनिया के लगभग सभी देशों में आपको मैकडोनाल्ड की फ्रेंचाइजी दिखाई देगी, जिन पर सैकड़ों आदमियों का स्टाफ होता है और एक मैनेजर। दोस्तों आज हम आपको मैकडोनाल्ड के सबसे पहले मैनेजर के बारे में बताने जा रहे हैं। दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि McDonald’s franchise के सबसे पहले मैनेजर Edwin David MacLuckie थे। हम आपको बता दें कि वह Ray Kroc के Des Plaines, IL स्थित सबसे पहले McDonald’s Restaurant के मैनेजर नियुक्त किये गये थे।