चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बे आपकी खूबसूरती कम कर देते हैं, इसे खत्म करने के लिए आपको महंगे प्रोडक्ट्स नहीं, बल्कि कुछ ऑयल का इस्तेमाल करने की ज़रूरत है, ऐसे कई तेल हैं जिनकी मदद से आप इन्हें खत्म कर क्लीयर के साथ सॉफ्ट स्किन पा सकती हैं। तो चलिए जानते है उस तेल के बारे में ,,,


विटामिन E ऑयल
ये ऑयल आपको क्लीयर स्किन के साथ ही निखरी रंगत भी देता है, इसके लिए आपको विटामिन E कैप्सूल की ज़रूरत है। इस कैप्सूल को काटकर इसका तेल निकाल लें और चेहरा धोकर इसकी पतली सी लेयर लगाएं. सुबह उठकर इसे धो लें।

ऑलिव ऑयल
इसके इस्तेमाल से आपके चेहरे में ग्लो भी आएगा. इसमें मौजूद एंटी-एजिंग प्रोपर्टी झुर्रियों से राहत दिलाती है, वहीं इसमें मौजूद विटामिन A, B1, B2, C, D, और E के अलावा एंटी-ऑक्सीडेंट्स स्किन को बनाते हैं मज़बूत और हेल्दी और दाग-धब्बों को खत्म करने में मदद करते हैं।

स्वीट आल्मंड ऑयल
ये तेल काफी लाइट होता है और आसानी से आपकी स्किन में अब्ज़ॉर्ब हो जाता है, इससे दाग-धब्बे दूर होने के साथ ही टैनिंग और झुर्रियों जैसी परेशानी से भी छुटकारा मिलेगा।


Related News