अगर पेट्रोल को कुछ दिन तक फ्रीज में रख दें तो क्या वो जम जाएगा, जानें इसका जवाब
हर एक लिक्विड का एक फ्रीजिंग ट्रेम्प्रेचर होता है। जिस पर वो चीज जमने लगती है। लेकिन क्या आपने सोचा कि अगर आप पेट्रोल को फ्रीज में रख दें तो लगेगा? इसी बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।
पानी की बात करें तो ये 0 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच जाएं तो पानी बर्फ बनना शुरू हो जाता है और -1 से लेकर -5 डिग्री सेल्सियस में पानी एक ठोस बर्फ में बदल जाता है।
पेट्रोल की क्या है कहानी?
पेट्रोल का फार्मूला CnH2n+2 होता है। ये मुख्य रूप से कार्बन और हाइड्रोजन का यौगिक है। इसका फ्रीजिंग पॉइंट पानी की अपेक्षा काफी नीचे होता है. पेट्रोल का फ्रीजिंग प्वाइंट माइनस साठ (-60) डिग्री सेल्सियस होता है। यानी पेट्रोल को -60 डिग्री तक ले जाया जाए तो ही उसका बर्फ जमना शुरू होगा।
हमारे घर में जो फ्रीज होते हैं उनका न्यूनतम तापमान 0 से -4 तक ही हो सकताहै। ऐसे में कहा जा सकता है कि पेट्रोल की बर्फ जम सकती है, लेकिन उसके लिए खास तरह का फ्रीज चाहिए।