अगर गोवा ट्रिप की हो रही है तैयारी तो शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं गोवा के ये प्लेस
अगर आप घुमने फिरने और शॉपिंग के शौकीन हैं तो आपको ट्रिप के लिए गोवा जाना चाहिये। अगर आप गोवा जाकर वहां से सस्ता और बजट में शॉपिंग करना चाहते है तो ये 3 सबसे शानदार जगह हैं जहां शॉपिंग के लिए बेस्ट माना जाता है। इन स्थानों से आप अच्छी-अच्छी चीजें खरीद सकते है। तो फिर अब डिअर किस बात की जल्दी से करें गोवा ट्रिप की तैयारी और ले वहां शॉपिंग का शानदार मजा।
पेपरवर्क्स: गोवा की राजधानी पणजी में स्थित यह शॉप शपिंग के लिए बेस्ट माना जाता है। यहां आपको कोस्टर, लैंप और जूलरी सब कुछ पेपर से बना मिलेगा। और एक जगह है जो पणजी में ही स्थित साशा शॉप में आपको खूबसूरत लेदर के कपड़े बैग पर्स ले सकते हैं।
आर्टजुना: गोवा में स्थित यह शॉप पुर्तगाल सभ्यता की चीजें अभी भी मिलती हैं। यहां अंदर हर एक कैफेटेरिया जहां आपको कपड़े और हैंडीक्राफ्ट्स के खूबसूरत चीजें मिल जाएंगे।
द लिनन शॉप: अगर आप गोवा जा रही है और वह से घर सजाने की चीजे न खरीदे ऐसा हो नहीं सकता है। अगर घर में सजाने के लिए समना खरीदना चाहते हैं तो फिर द लिनन शॉप चले जाइये।